गणेश वन्दना

 गणेश वन्दना

गिरजा सुवन की महिमा सारा जग संसार गाये, तीनो दुःख से पार पाये ना।।

स्वामी का है गजानन नाम, करते भक्तो का हैं काम।

सबके सर के ऊपर दया दृष्टि हर बार छाये।। तीनो दुःख से पार पाये ना।।

कैथा जामुन प्रभु को प्यारा, बनते आप जगत से न्यारा।

रिद्धी सिद्धी पाके सबही आप से प्यार पाये ।। तीनो दुःख से पार पाये ना।।

बनकर प्यारे उमा के लाल, जग में करते सदा कमाल।

कर में सदा उठाकर आप त्रिसूलीधार लाये ।। तीनो दुःख से पार पाये ना।।

आर0 के0 प्रभु को शीश झुकाये, उनको सभा में आज बुलाये।

करिये विघ्न हरण अब टेर सभी इस बार लाये ।। तीनो दुःख से पार पाये ना।।



Comments

Popular posts from this blog

वासांसि जीर्णानि यथा विहाय नवानि गृह्णाति नरोऽपराणि।

न मे पार्थास्ति कर्तव्यं त्रिषु लोकेषु किच्ञन।

श्रेयान्स्वधर्मो विगुणः परधर्मात्स्वनुष्ठितात्।